मैं बड़ी होकर नर्स बनूँगी
मैं बड़ी होकर नर्स बनूँगी और गाँव में किसी के भी बीमार होने पर उन्हें ठीक कर दूँगी और उनकी सेवा भी करूँगी। मुझे स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि वहाँ बहुत कुछ करने का और अपनी सहेलियों से बातचीत करने का मौका मिलता है। मैं घर के काम भी करती हूँ। पर स्कूल जाना मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।
विष्णुप्रिया दास, टांगराईन — 14 नवंबर, 2017 मेरा स्कूल बहुत अच्छा है
मेरा स्कूल बहुत अच्छा है। मुझे यहाँ काफी चीजें पढ़ने को मिलती हैं। स्कूल में बहुत मजा आता है। खेलने का भी समय मिलता है। तैरने का मौका भी मिलता है। मुझे स्कूल अच्छा लगता है। स्कूल में सभी शिक्षक बहुत ही अच्छे हैं।
नीतिश सीट, टांगराईन — 12 दिसंबर, 2017