झारखंड राइट टू एजुकेशन फोरम एवं लीड्स के तत्वावधान में मंगलवार को होटल ली लैक, राँची में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) पर एक राज्यस्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया।
इसमें विद्यालय प्रबंधन समिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विस्तार से चर्चा हुई।
अधिवेशन में मुख्य अतिथि राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन की विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुराई माँझी एवं सदस्य मंगला माँझी को सम्मानित किया।
अधिवेशन में राइट टू एजुकेशन फोरम के निदेशक ए के सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार मधुकर सिंह, पंकज पांडेय, बलराम पंडित आदि भी उपस्थित थे।