
टांगराईन, 25 जनवरी, 2018: केन्द्र सरकार की स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत जिले से आठ विद्यालयों को ओवरऑल केटेगरी में शामिल किया गया है।
इनमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन भी है। विद्यालय को फाइव स्टार रेटिंग दी गयी है।
ओवरऑल केटेगरी में शामिल सभी आठ स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कल 26 जनवरी, 2018 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गोपाल मैदान, बिस्टुपुर में सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सब केटेगरी अवार्ड में जिले के 35 स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा 33 स्कूलों को फाइव स्टार रेटिंग प्रदान की गयी है। इस योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम का प्रदर्शन प्रदेश में सबसे अच्छा है।
मालूम हो कि इस योजना में जिले के 1600 से अधिक विद्यालयों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
सरकारी स्कूलों में प्रत्येक माह 19 तारीख को स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा। इस आशय के निर्देश जारी किये गये हैं।