
टांगराईन, पोटका (जमशेदपुर): उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के 9 बच्चों ने कल 6 दिसंबर को पोटका प्रखंड में झरखंड सरकार की ओर से आयोजित खेल महाकुभ में भाग लिया। इसमें कक्षा पांच के त्रिनाथ मंडल ने दो इवेंट में अपने ग्रूप में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
त्रिनाथ मंडल की सफलता और शानदार प्रदर्शन से पूरा स्कूल उत्साहित है। स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में कई प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं और उनका फायदा बच्चों को अवश्य मिलेगा।
दूसरी ओर, आज स्कूल में सशस्त्र सेना झंडा दिवस भी मनाया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के बच्चों ने बड़े उत्साह से सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया। इस अवसर पर सभी बच्चों को झंडा दिवस का स्टीकर भी लगाया गया।

स्कूल प्रबंधन ने तय किया है कि स्कूल के छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा, सामाजिक-सांस्कृतिक एवं खेलकूद से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने के लिए पर्याप्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।