टांगराईन, 11 सितंबर, 2017: उत्क्रमित मध्य विद्यालय,टांगराईन के बच्चों ने शिकागो डे के अवसर पर दीवार पत्रिका दीया का पहला अंक निकाला। शिक्षक अरविंद तिवारी के मार्गदर्शन में यह पत्रिका निकाली गई।
पत्रिका निकालने के दौरान छठी कक्षा के छात्र सुबोल मुंडा की छिपी हुई कविता सृजन की प्रतिभा के सभी कायल हो गए।

पत्रिका निकालने के पहले बच्चों की 30 सदस्यीय संपादकीय टीम बनायी गई। पहले अंक के संपादन की जिम्मेदारी विष्णुप्रिया दास को दी गई थी।
हर अंक के लिए नए बच्चों को संपादन की जिम्मेदारी दी जायेगी।
पत्रिका हस्तलिखित एवं पाक्षिक होगी।