
पोटका 10 दिसंबर । उत्क्रमित मध्य विद्यालय,टांगराईन में आज ताइक्वांडो के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तीन खिलाड़ियों को पोशाक उपहार में दिया गया।
खिलाड़ियों को यह उपहार एक सादे समारोह में के. सी. गोराई ,शशांक मुखी, शुभोदीप घोष आदि ने दिया।
पोशक जगन्नाथ सरदार, देवा खंडवाल एवं जीतू टुडू को दिया गया।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी, ताइक्वांडो के प्रशिक्षक राहुल कुमार सुमन]ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल, शिक्षक राजीव सिंह, अमल कुमार दीक्षित, विश्वजीत सरदार, दशमत सोरेन, निरंजन सिंह आदि उपस्थित थे।

