टांगराईन: पोटका प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय.टांगराईन में कला शिक्षक अरविंद तिवारी के प्रयास से आज डिजिटल साक्षरता पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बच्चों को समाजसेवी विजय सिंह,अनुष्का एवं इंटरनेट साथी सागोरी मुंडा ने मोबाइल व इंटरनेट के विषय में प्रोजेक्टर के जरिए एवं डेमो देकर समझाया। बच्चों ने खुद मोबाइल और कंप्यूटर चलाकर जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मंगल पान,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुबोल दास उज्जवल मंडल,सेवानिवृत शिक्षक जयहरि सिंह मुंडा, विद्यालय के शिक्षक अरविंद तिवारी, अमल दीक्षित,सनत मंडल, विश्वजीत सरदार,एस के ठाकुर, सी आर पी विद्या मंडल आदि उपस्थित थे।
विद्यालय में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए मिटटी का खिलौना बनाने की प्रतियोगिता तथा कक्षा चार एवं पांच के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।