मेहनत व कोशिश से हर सपना पूरा होगा: बोधनवाला
टांगराईन स्कूल में कंप्यूटर लैब के उद्घाटन के बाद तारापोर यंग लीडर्स टांगराईन स्कूल के विद्यार्थियों को कंप्यूटर का उपयोग करना सिखाते हुए। (फोटो- उत्तम आचार्जी)
पोटका, 26 नवंबर, 2018: उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन, पोटका में आज ‘कंप्यूटर लैब’ का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी बेली बोधनवाला एवं रूबीना बोधनवाला ने किया।
तारापोर यंग लीडर्स फेलोशिप के तहत विद्यालय को दस कंप्यूटर प्रदान किये गये।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बेली बोधनवाला ने कहा कि अच्छी शिक्षा सबका हक है। उन्होंने बच्चों से कहा कि मेहनत और कोशिश से हर सपने पूरे हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इस विद्यालय को काफी सुंदर ढंग से सजाया गया है, जो प्रशंसनीय है। वातावरण की सुंदरता से शैक्षणिक माहौल बनता है।
श्रीमती रूबीना बोधनवाला ने विद्यालय के सभी बच्चों को ‘स्कूल शू’ देने का वायदा किया और कहा कि उन्हें प्रतिदिन स्कूल आना चाहिए।
तारापोर स्कूल, एग्रिको की प्रिंसिपल श्रीमती एमी बिलमोरिया ने कहा कि फेलोशिप के तहत ‘कंप्यूटर लैब’ एक भेंट है।
इसके अलावा विद्यालय के शैक्षणिक स्तर के विकास के लिए तारापोर स्कूल, एग्रिको की ओर से सतत प्रयास किया जाएगा।

कंप्यूटर लैब का औपचारिक रूप से उद्घाटन (फोटो- उत्तम आचार्जी)
टांगराईन के बच्चों का स्तर उन्नयन तारापोर स्कूल के बच्चों से इंटरएक्शन के जरिए भी किया जाएगा।
अंत में शिवजन सरदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने किया।
समारोह में बेली बोधनवाला ने प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को कंप्यूटर के अलावा एक प्रोजेक्टर भी भेंट दिया।

श्री बेली बोधनवाला कंप्यूटर लैब के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए। (छवि- उत्तम आचार्जी)
समारोह में तारापोर स्कूल, एग्रिको की को-ऑर्डिनेटर टीना बोधनवाला ‘सूद’ भी उपस्थित थीं। आरंभ में विद्यालय प्रबंधन समिति के उज्ज्वल मंडल ने अतिथियों का स्वागत किया।
जयहरि सिंह मुंडा ने विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर टांगराईन के ग्राम प्रधान मंगल पान, जोजोडीह गांव के ग्राम प्रधान सिंगराई मांझी, मंटू भगत, शिक्षक राजीव सिंह, तारापोर स्कूल की इशिता डे, शोभा दास, उषा बहादुर, मेरी लूई, सागरनील बिश्वास, प्रीतिलता सरकार, रीतू लाल, वीणा दवे, मनीष आदि भी उपस्थित थे।