स्वास्थ्य शिविर में 175 बच्चों की हुई जाँच
पोटका, 31 अक्तूबर, 2018: उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के बच्चों ने आज टांगराईन गांव से दामुडीह गाँव तक वारदोली के ‘सरदार’ वल्लभ भाई पटेल की याद में ‘एकता दौड़’ लगायी। दौड़ के पहले प्रधानाध्यापक अरबिंद तिवारी ने बच्चों को भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला।
आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के निर्माण में उनकी भूमिका की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक अमल कुमार दीक्षित, राजीव सिंह, दशमत मुर्मू, राजेन्द्र मुंडा, निरंजन सरदार भी उपस्थित थे।
विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में 175 बच्चों की जाँच की गयी। उनमें से 10 बच्चों को सदर अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सा शिविर में डॉ. अनूप कुमार मंडल, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. प्रीति राय, फार्मासिस्ट धर्मराज महतो एवं ए एन एम बेबी कुमारी उपस्थित थे।