जिला जनसंपर्क एवं सूचना विभाग की जन-जन तक पहुँचने की अनूठी पहल

जमशेदपुर, 8 सितंबर: जिला जनसंपर्क एवं सूचना विभाग की पहल पर आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन में योजना साक्षरता अभियान की शुरुआत

की गयी।
अभियान के तहत पहले चरण में विद्यालय के 30 बच्चों को योजना दूत के रूप में चयन किया गया है। इस बच्चों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी को सुदूरतम इलाकों में भी जन-जन तक नाटक एवं पेंटिंग एवं अन्य माध्यमों से पहुँचाया

जाएगा।
इन बच्चों को पहले चरण में 24 सितंबर से 29 सितंबर तक नुक्कड़ नाटक व सोहराय पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में उत्क्रमित उच्च विद्यालय, टाकड़ी एवं हल्दीपोखर मध्य विद्यालय के बच्चे भी शामिल होंगे।
योजना के उद्घाटन समारोह की शुरुआत ‘कलाधाम’ के कलाकारों द्वारा स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक से हुई। ‘कलाधाम’ के गौतम गोप ने पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला जनसंपर्क एवं सूचना विभाग, पूर्वी सिंहभूम के भवेश कुमार शर्मा ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
पंचायत समिति के सदस्य अंजलि मंडल ने अभियान की सराहना की।
समारोह को ग्राम प्रधान मंगल पान, वार्ड मेंबर मंगल मांझी, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुराई मांझी, उज्ज्वल मंडल, पूर्व उप मुखिया चंदन मंडल, मेन सिंह सरदार, चंदना मंडल, मोहिता टुडू, हेम सरदार, सामाजिक संस्था ‘युवा’ के प्रमोद कुमार, मनोरंजन सरदार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरबिंद तिवारी ने किया।