जमशेदपुर, 2 अगस्त: उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन में आज से बच्चों के लिए नाट्य प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। बच्चों को प्रशिक्षण नाट्य संस्था ‘पथ’ के कलाकारों की ओर से मो. निजाम के निर्देशन में दिया जा रहा है।
शिविर के पहले दिन ‘पथ’ के प्रेम दीक्षित एवं आकांक्षा ने बच्चों को अभिनय की बारीकियाँ सिखायीं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि शिविर के अंतिम दिन बच्चों की ओर से एक नाटक का मंचन भी किया जाएगा।