
जमशेदपुर, 5 जून, 2018: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन में पौधारोपण किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी उपेन्द्रनाथ सरदार ने आम का पौधा लगाकर किया।
इसके बाद न्यूट्रिशन हीरोज़ ने अपने ने अपने-अपने नाम से पौधारोपण किया।
सेंटर फॉर वर्ल्ड सॉलिडेरिटी के सहयोग से विद्यालय प्रांगण में फलदार वृक्ष लगाये जा रहे हैं, ताकि पोषण की गुणवत्ता में सुधार हो।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने बताया कि जुस्को एवं वन विभाग के माध्यम से जुलाई0अगस्त माह में बरसात के समय सघन रूप से वृक्षारोपण किया जाएगा।

विद्यालय के प्रत्येक बच्चे के नाम से पौधा होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपेन्द्र नाथ सरदार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों के महत्व की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पेड़ बचेंगे, तभी हम बचेंगे। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के सुराई मांझी, उज्ज्वल मंडल, दशमंत हांसदा, मैन सिहं सरदार तथा बाल संसद के प्रतिनिधि उपस्थित थे।