52 लोगों ने रक्तदान किया, 112 लोगों की निःशुल्क चिकित्सकीय जांच हुई

जमशेदपुर, 13 अप्रैल, 2018: उत्क्रमित मध्य विद्याल, टांगराईन में आज रक्तदान एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने 52 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 112 लोगों ने जाँच करायी।
रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन विकास स्मृति मंज एवं एनआईएस मीडिया तथा उ.म.वि., टांगराईन परिवार के तत्वावधान में किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सहयोग से तथा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ब्रह्मानंद चिकित्सालय के सहयोग से किया गया।

शिविर का उद्घाटन जिला पार्षद संजीव सरदार, जुड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी उपेन्द्रनाथ सरदार एवं समाजसेवी मनोज सरदार ने संयुक्त रूप से किया।
इस दौरान मंगल महाली, गणेश महाली, कोवाली पंचायत की मुखिया सुचित्रा सरदार, हीतेन सरदार, सतीश सरदार, किसान नेता लखन चंद्र मंजल, आशुतोष मंडल, मतावर सिंह सरदार, जय हरि सिंह मुंडा, आनंद प्रधान, मुकेश कुमार, श्यामचंद्र मांझी, विकास स्मृति मंच के मंगल पान, उज्ज्वल मंडल, सुबोल दास, मेघनाथ मुंडा, लाडे मांझी, भगवान पान, महावीर भगत, जोहार सिंह मुंडा, करन सिंह मुंडा, समरेश भगत, बबलू मुंडा, समर मांझी, खुदिया मांझी, लालचंद भगत, मैन सिंह सरदार, सिंगराई मांझी, मंटू भगत, मंगला मांझी, मनोज सरदार, सीता रानी मुर्मू, चंदना मंडल, मौसमी पान, राजा मुंडा, कौशल्या पान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने किया।


ब्रह्मानंद के सहयोग से लगा स्वास्थ्य शिविर
ब्रह्मानंद चिकित्सालय के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 112 लोगों की जांच की गयी। जेनरल फ़िजिशियन डॉ. पी मुखर्जी ने लोगों की जांच की। साथ ही ब्रह्मानंद चिकित्सालय की ओर से एक मोबाइल वैन आया था, जिसमें ओरल एवं ब्रेस्ट कैंसर की जांच की व्यवस्था थी। चिकित्सा शिविर में डॉ. पी मुखर्जी, डॉ. श्याम सुंदर यादव, सुरभि चौधरी एवं नंदिनी कुमारी ने अपनी सेवा दी। शिविर के आयोजन में एनआईएस मीडिया के सुब्रतो चक्रवर्ती एवं प्रमुख चंदन डे की प्रमुख भूमिका रही।
जमीन के लिए दान
उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन के विकास एवं विस्तार हेतु जमीन खरीदने के लिए शिविर के दौरान ही मताबर सरदार ने एक हजार रुपया तथा दासमत टुडू ने चार हजार रुपये दान में विद्यालय प्रबंधन को सौंप दिये। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी ने जमीन के लिए सभी दानकर्ताओं का आभार जताया।

रक्तदान शिविर के आयोजन में वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन की ओर से एस के सिंह, एक के गोस्वामी, गौरी मुखर्जी, मृणाल रक्षित, डॉ. एल बी सिंह, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, भीम मांझी, मनोज कुमार महतो, मो. नसीम आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। उद्घाटन समारोह में वोलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के एस के सिंह को विद्यालय प्रबंधन की ओर से जय हरि सिंह मुंडा ने सम्मानित किया।